झाँसी | घर के अंदर चल रहे जुए के अड्डे पर पुलिस ने दबिश दे कर लाखों की नकदी सहित सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है |
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के हीरापुरा नगरा में रामप्रकाश राजपूत उर्फ बाबूजी पुत्र स्व. गोपीनाथ के घर में लगी लाखों की जुए की फड़ पर मुखबिर की सूचना पर प्रेमनगर थानाध्यक्ष अवध नारायण पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजकुमार यादव,.कॉन्स्टेबल कृष्णकांत यादव सहित थाना पुलिस ने छापा मारा | पुलिस के छापे से जुए के अड्डे सहित आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया | छगापेमारी के दौरान प्रेमनगर पुलिस ने रामप्रकाश राजपूत निवासी हीरापुरा नगरा, मुकेश चन्द्र शर्मा निवासी इस्लाम गंज, धर्मेन्द्र सिंह परिहार निवासी हीरापुरा नगरा, मनोज कुमार अहिरवार निवासी कृष्णा नगर कालौनी नगरा, हरिशचन्द्र अहिरवार निवासी कृष्णा नगर कालौनी नगरा, राजीव शाक्या निवासी अम्बेडकर नगर कालौनी खेरा नगरा, ईश्वर लाल मीना निवासी हीरापुरा नगरा को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने मौके से 101860 रूपये व ताश की गड्डी बरामद की है | पकडे गए जुआरियों के विरुद्ध प्रेमनगर पुलिस ने जुआ अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही की है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू