संजय वर्मा गोलीकांड- एक आरोपी गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी । स्वाट टीम और नबावाद पुलिस ने जमीन कारोबारी संजय वर्मा पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग व गनर की गोली मारकर हत्या करने के आरोप में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त राजेन्द्र सिंह गुर्जर को आज गिरफ्तार कर लिया। पुलिस में आज एसएसपी विनोद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया की 21 जुलाई को कारोबारी संजय वर्मा कचहरी से अपनी पजेरो गाड़ी में बैठ कर घर की और जा रहे थे। तभी कचहरी चौराहे पर हथियारों से लेस हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग कर दी थी। जिसमे संजय वर्मा व 3 लोग घायल हो गए थे और एक सुरक्षा कर्मी की मौत हो गई थी। इस घटना को गम्भीरता से लेकर एसएसपी ने पुलिस टीमे गठित कर हमलावरों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। एसएसपी के निर्देशन में एसपी देवेश पांडे, सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीमे हमलावरों की तलाश में छापा मार कार्यवाही कर रही थी। आज स्वाट टीम और नवाबाद पुलिस टीम ने कानपुर रोड सखी के हनुमान मन्दिर से आरोपी राजेन्द्र गुर्जर पुत्र भरत गुर्जर निवासी ग्राम लकारा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने घटना का कारण पुरानी रंजिश का बदला लेना बताया है।
रिपोर्ट-=आयुष साहू neeraj sahu