पत्रकार मूलचन्द्र की स्म्रति में पत्रकार व छाया कार हुए सम्मानित
झाँसी l आज पत्रकार भवन में वरिष्ठ दिवंगत पत्रकार मूलचन्द्र की याद में एक गोश्ठी का आयोजन किया गया जिसमे पत्रकार व् छाया कार को खोजी अवार्ड से सम्मानित किया गया l वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री पण्डित मूलचन्द्र की याद में आज कोतवाली थाना स्थित पत्रकार भवन में स्म्रति दिवस व गोश्ठी का आयोजन किया गया l आयोजन के मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार कैलाश चन्द्र जैन विशिष्ठ अथिति के रूप में चन्द्रकांत यादव, वरिष्ठ पत्रकार रवि शर्मा, शशांक त्रिपाठी व समाजसेवी दिनेश भार्गव रहे अध्यक्षता झाँसी मीडिया क्लब अध्यक्ष् मुकेश वर्मा ने की इस दौरान मौजूद पत्रकार रवि मिश्रा नन्दकिशोर जावेद असलम रवि त्रिपाठी कुलदीप अवस्थी इमरान खान, देवेन्द्र कुमार, मनीष अली, विपिन साहू, भूपेंद्र रायकवार, रामकुमार साहू, आकाश राठौर उर्फ़ आकाश साहू, असलम खान एवं सुल्तान आब्दी सहित कई वरिष्ठ पत्रकारो ने मूलचन्द्र के जीवन पर प्रकाश डाला और वर्तमान में पत्रकारिता के दौरान आ रही चुनोतियो से निपटने का आवाहन किया l इस दौरान पत्रकार जावेद असलम व भूपेंद्र रायकवार तथा छाया कार नन्दकिशोर, रवि शंकर सेठी को खोजी अवार्ड देकर सम्मानित किया l अंत में पत्रकार राकेश यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया l
neeraj
पत्रकार मूलचन्द्र की स्म्रति में पत्रकार व छाया कार हुए सम्मानित