झाँसी | जेसीआई गूँज द्वारा एक एक दिवसीय एग्जीविशन का आयोजन नगर के एक स्थानीय होटल में किया गया | जिसके अन्तर्गत ज्वैलरी, बीएड सीट,फुट वियर, रेडी गारमेंट,वाद्ययंत्र,पार्लर ,लहंगे, वुटिक इत्यदि 37 स्टॉल लगाई गई |
मेले का शुभारम्भ सुनीता रवि शर्मा ने किया | इस मौके पर समाजसेवी मनमोहन गेडा ने एग्जिबिशन में कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक जेसी प्रीति अग्रवाल व स्वालेहा खान द्वारा किया गया।
गूँज की चार्टर अध्यक्ष जेसी रेखा राठौर व निवर्तमान अध्यक्ष योगिता अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम को रूपरेखा दी गई। अध्यक्ष दिव्या अग्रवाल के द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर ममता दासानी, पूजा अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, नेहा अंकुर, दीपा सपना, प्रियंका परेचा, निशु, नीतु, पटवा, आभा कंचन, स्वाति, प्रीति शर्मा, माला, नेहा आदि उपस्थित हैं | अंत में सह सचिव वसुधा प्रेमानी ने आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट-=आयुष साह