भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक गेडा सहित अन्य प्रकोष्ठ संयोजकों का हुआ सम्मान:रिपोर्ट-=आयुष साहू
झाँसी । उप्र उद्योग व्यापार मण्डल महानगर के तत्वाधान में आज नगर के स्थानीय होटल में भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक मनमोहन गेडा, शिक्षा प्रकोष्ठ संयोजन बालमुकुन्द अग्रवाल, लघुउद्योग प्रकोष्ठ के सहसंयोजक पुनीत अग्रवाल का शॉल उढाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राघव वर्मा तथा अध्यक्षता बृजबिहारी सोनी ने की। इस अवसर पर समारोह में अन्नु गुप्ता, प्रमोद अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अभय जैन, धीरज गोस्वामी, अखिलेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, जयकिशन प्रेमानी, बृजेन्द्र राठौर, मनीष सौनी, सुनील अग्रवाल, विशेषांक तिवारी, शिवकांत लिखधारी, भरत सेठ आदि उपस्थित रहे। आभार नितिन सिंघल ने व्यक्त किया l
neeraj sahu
https://www.youtube.com/channel/UCTKzlYoPHPBKf7z8M494YNw?view_as=subscriber