• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेल क्षेत्र में अवैध कारोबार,बसूली को तैनात हैं सिपाही,कार्यवाही पर पक्षपात,चना,मूंगफली वालिओं पर कहर आबरू भी दांव पर,बड़े व्यापारिओं को संरक्षण

झाँसी l रेल क्षेत्र में अवैध कारोबार का बोलबाला अवैध बसूली को तैनात हैं सिपाही , कार्यवाही के नाम पर पक्षपात की शिकायतें नशा-पानी व्यापारिओं को संरक्षण और चना – मूंगफली वालिओं पर कहर

—–इज्जत पर आंच आने पर कमांडेंट से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार—–

झाँसी । रेल विभाग और क्षेत्र में होने वाले अपराधों के आरोपिओं को पकड़ कर रेल पुलिस और जीआरपी से रेल न्यायालय में पेश किया जता है ! संगीन अपराधों ( सत्र न्यायाधीश अधीन ) को रेल न्यायालय से जिला न्यायालय को स्थान्तरित कर दिया जाता है। सैकड़ों लोग (महिला/पुरुष ) रेल क्षेत्र में अवैध बेन्डिंग पर इस तरह निर्भर हैं कि अगर उनसे इस कारोबार को छीना जाता है तो उनके घरों के चूल्हे नहीं जलेगें ! हालात इतने बद्तर हैं कि प्रतिदिन अवैध वेंडरों से लाखों की ऊपरी कमाई में जीआरपी और आरपीएफ पुलिस आकंठ डूब चुकी है ! इसी अवैध कारोबार में अनेक महिलायें भी लगीं हैं जिन्हें मंथली देने के साथ अपनी आबरू को भी दांव पर लगाने की मजबूरी सामने दिखाई देने लगी है ! महिलाओं ने अब इस अत्याचार के विरुद्ध मोर्चा खोलने का मन बना लिया है ! महिलाओं ने अवैध कारोबार से उगाही करने वाले एक सुरक्षा बल सिपाही की शिकायत कमांडेंट से की है ! रेलवे स्टेशन पर लाखों की ऊपरी कमाई का जरिया अवैध कारोबार से फल फूल रहा है ! रेल की सुरक्षा के लिए तैनात आरपीएफ और यात्रिओं की सुरक्षा के लिए जीआरपी तैनात है ! दोनों ही विभाग के कारिंदे अपने दायित्यों से विमुख हो ऊपरी कमाई की लालच में इतने पथभ्रष्ट हो चुके हैं कि उन्हें मूल दायित्व की चिंता ही नहीं है। अपराधिओं से साँठ-गाँठ कर उन्हें संरक्षण देने और नियोजित अवैध कारोबार करने वालों से बसूली का सिलसिला बदस्तूर जारी है ! इस अवैध बसूली के लिए थाना प्रभारिओं ने सिपाही और दरोगा को कार्यखास बनाकर जिम्मेदारी सौंपी है। जो अवैधकारोबारिओं से बसूली कर आकाओं तक पहुंचाते हैं ! फेरी लगाकर चना – मूंगफली बेचने वाली अनेक महिलायें रेलवे स्टेशन के बाहर और अन्दर भी यही धंधा करती हैं। इन सभी महिलाओं ने शिकायत में लिखा है कि लम्बे अरसे से चना – मूंगफली की डलिया लगाकर बिक्री करती हैं जिससे बमुश्किल प्रतिदिन 100 रुपये बचा पाती हैं । पूर्व में आरपीएफ के सिपाही 2 सौ रुपये प्रतिमाह लेकर रेल परिसर में धंधा करने देते थे ,फिर प्रतिमाह पांच सौ रुपये लिए जाते रहे , अब एक सिपाही जिसका नाम बीएल यादव है वह प्रतिमाह पंदह सौ रुपये उगाही करता है और साथ में हम विस्तर होने के लिए डराता-धमकाता है । महिलाओं ने बताया कि अनेक बार उसने उनके साथ बदसलूकी की तो उन महिलाओं ने वहां जाना बंद कर दिया लेकिन इस सिपाही ने बदसलूकी न करने की बातें बनाकर उनसभी को वहीँ धंधा करने को मजबूर करता है और कहता है बड़े साहब ने पैसा बड़ा दिया है। महिलाओं ने इस सिपाही की गंदी नियत से घरों पर आकर बसूली का दबाव बनाता है। स्टेशन परिसर में सैकड़ों लोग अवैध रूप से खान-पान की बस्तुएं बेच रहे हैं , चाय से लेकर खाना तक और नशे की बस्तुएं भी खुले आम बेची जा रहीं है जो लोग नशे-पत्ते की बस्तुएं बेचते हैं उन्हें पुलिस कभी नहीं पकडती । हम महिलायें जो किसी तरह घर चलाती हैं उनको एक सप्ताह में दो-दो बार पकड कर चालान कर देता है । महिलाओं ने अवैध बसूली और बदसलूकी से पेश आने वाले सिपाही के विरुद्ध कार्यवाही करने की गुहार लगाई है ।

Jhansidarshan.in