• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

अर्चित सोनी बने विद्यार्थी परिषद अभ्यास वर्ग के तहसील संयोजक:रिपोर्ट-=आयुष साहू

अर्चित सोनी बने विद्यार्थी परिषद अभ्यास वर्ग के तहसील संयोजक:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला अभ्यास वर्ग मे अर्चित सोनी को झांसी का तहसील संयोजक मनोनीत किया गया है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चले 6 सत्रों में संगठन का विस्तार किया गया । जिसमें अर्चित सोनी को तहसील संयोजक मनोनीत किया गया है । इस मौक़े पर परिषद के पूर्व महानगर सह मंत्री वर्तमान मे अभाविप के एस एफ डी जिला संयोजक प्रियांशु पटैरिया ने उनको बधाई दी साथ ही मिठाई बांटकर खुशी मनाईं । इस मौक़े पर अजय यादव, मनेन्द्र सिंह गौर, मुकूल द्विवेदी, विवेक पटैरिया, अजय शुक्ला मौजूद रहे ।

Jhansidarshan.in