• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

उच्चाधिकारियों से की तालाब से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

उच्चाधिकारियों से की तालाब से अवैध कब्जा हटाए जाने की मांग

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

तहसील गरौठा के मारकुआ ग्राम के ग्रामीणों ने तालाब को कब्जामुक्त कराए जाने की मांग की है तालाब की जमीन पर दबंग लोगों ने फिर से कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत मारकुआ ग्राम के लोगों ने उप जिलाधिकारी गरौठा से की मारकुआ ग्राम के स्वास्थ्य केंद्र कन्या पाठशाला व बांध की जमीन पर कब्जा कर लिया है तकरीबन 5 साल पहले 122 की कार्यवाही की गई थी और अवैध कब्जा धारकों से जुर्माना भी वसूला गया था व कब्जा हटाए गए थे उसके बाद फिर से दबंग लोगों ने कब्जा कर लिया जिसे हटाए जाने की मांग ग्राम वासियों ने उपजिलाधिकारी गरौठा से की है जबकि शासन की मंशा अनुसार अवैध कब्जे हटाए जाने की कार्यवाही प्रदेश स्तर पर जोर शोर से चल रही है लेकिन मारकुआ ग्राम में आज तक अवैध कब्जे नहीं हटाए गए आखिर कब होगी अवैध कब्जा धारकों पर कार्यवाही अभी तक अवैध कब्जे नही हटाएे गये ग्रामीणों ने मांग की दबंगों द्वारा कब्जा की हुई जमीन पर कार्यवाही करके तत्काल कब्जा हटवाएे जाने की मांग की जिससे सरकारी जमीन कब्जा मुक्त हो सके

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in