फिसल कर गिरी बृद्धा, हुई मौतः रिपोर्ट नेहा वर्मा
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
हमीरपुर के राठ क्षेत्र में अपने परिजनों के साथ शादी में शामिल होने जा रही एक बृद्धा अचानक जमीन पर गिरकर घायल हो गई। परिजन उसे लेकर उपचार के लिये अस्पताल पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जालौन जिले के आटा थाना क्षेत्र के दशहरी गांव निवासी 90 वर्षीय वती देवी पति की मौत के बाद थाना मझगवां के बकरई गांव निवासी अपनी बहन शिववती के यहां पर रहने लगी। बुधवार दोपहर वती देवी अपनी बहन शिववती के साथ शादी समारोह में शामिल होने थाना लौड़ी, जनपद छतरपुर, मध्यप्रदेश के जौराहु गांव जा रही थी। गांव से परिजनों के साथ वाहन की तलास में पैदल जा रही थी। तभी रास्ते में अचानक पैर फिसलने से वह लड़खड़ा कर जमीन पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।
