गरौठा झांसी
ईद के त्यौहार को देखते हुए कोतवाली गरौठा मे उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा कोतवाली में आज उप जिलाधिकारी श्री सुनील कुमार शुक्ला ब पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा अभय नारायण राय की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई क्षेत्राधिकारी गरौठा श्री सुनील कुमार शुक्ला ने कहा ईद का त्योहार 30 रोजे रखने के बाद आता है इसलिए हम सबको मिलकर ईद का त्यौहार मनाना चाहिए व पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने कहा ईद के दिन हम सभी एक दूसरे के गले मिलते हैं जिससे सारे गिले-शिकवे दूर हो जाते हैं उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोग 30 दिन तक रोजे रखते हैं फिर इसके बाद ईद का त्यौहार आता है ईद का त्यौहार आपसी सौहार्द व भाईचारे का प्रतीक हम सभी को मिलकर एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करनी है वही कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद ने कहा कि हम सभी को सभी धर्मों का आदर व सभी त्यौहार भाई चारे के साथ मनाने चाहिए जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी सुलेमान ने ईद के दिन पेयजल व विद्युत आपूर्ति व सफाई व्यवस्था सही करवाए जाने की मांग की अनुराग उपाध्याय ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर विद्युत विभाग से रामनरेश शाक्यवार अयूब सिद्दीकी एडवोकेट गुड्डू पाठक सलीम मंसूरी कैलाश सोनी दीपक गुप्ता डीके सोनी नगर पंचायत से बृज किशोर मिश्रा व नगर के गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार मौजूद रहे