• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, पुलिस ने मामला किया दर्ज:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूंछ झांसी – रोजे से थी महिला और दबंगो ने घर मे घुस कर की मार पीट थाना पूंछ आकर महिला ने थाने में दी शिकायत थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सेरसा निवासी सरवरी बेगम पत्नी कदीर खान ने पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि वह रोजे से है जिसकी बजह से वह अपने घर मे आराम कर रही थी कि तभी मुहल्ले में खेल रहे बच्चो में आपसी विबाद हो गया जिस पर उसका बच्चा घर के अंदर आ गया कि तभी बच्चे के पीछे ही मुहल्ले के ही अनीस खां व हनीफ खां दौनो पुत्रगण बकील खां उसके घर मे घुस कर अकारण ही पीड़िता के साथ मार पीट करने लगे दौनो आरोपियों ने महिला के साथ लाठी डंडो से मारपीट तथा बाल पकड़ कर शिर को दीवाल से मारा महिला को बचाने के लिए जब तक कोई अन्य परिजन आता उससे पहले ही आरोपी दौनो युबक मौके से भागने में कामयाब रहे महिला की शिकायत पर पुलिस ने महिला के डाक्टरी परीक्षण के बाद मामले को धारा 323 504 में पंजी कृत कर जांच आरम्भ की।

Jhansidarshan.in