ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूंछ झांसी – अबैध खनन के के लिए बने अबैध रास्तो पर चला महावली का पंजा उपजिलाधिकारी के नेत्रवत्व में चला देर रात्रि तक अभियान
पूंछ क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध खनन पर एक बार फिर बड़ा कदम उठाते हुए साशन ने अबैध खनन में लिप्त कारोबारियों के द्वारा नदी पर बनाये गए अबैध रास्तो को जेसीबी मशीन द्वारा गहरे गड्ढे खोद कर रास्तो को ध्वस्त कर दिया ज्ञात है कि काफी समय से बेतवा नदी से रात्रि के समय मे अबैध तरीके से बालू का उत्खनन जोरो पर चल रहा था केई बार की धर पकड़ के वाद प्रशासन द्वारा सोमबार की शाम करीब 7 बजे अबैध रास्तो को चिन्हित कर जेसीबी मशीन से गहरे गड्ढे खोद दिए यह कार्यवाही देर रात्रि तक जारी रही ताकि उन रास्तो से कभी अबैध खनन न हो सके लेकिन देखना यह है कि शासन की यह प्रिक्रिया कितनी कारगर सावित होती है