• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

हत्या और लूट में शामिल 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार:रिपोर्ट-मुबीन खान

ककरबई गरौठा झांसी

हत्या और लूट में शामिल 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर गरौठा सीओ अभय नारायण राय व ककरवई थाना अध्यक्ष अखिलेश सिंह की संयुक्त कार्रवाई में आज सुबह लगभग 5:00 बजे खरवाच गॉव के बालाजी मंदिर के मंदिर के पास से हरिओम उफृ हरिया पुत्र मुरलीधर राजपूत निवासी बिलगांव जिला हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर जैसे ही पुलिस खरबाच के बालाजी मंदिर के पास पहुंची तो हरिओम ने पुलिस को देखते ही गोली चला दी पुलिस द्वारा एक्शन लेने पर हरिओम को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस एक खोका बरामद किया गया देवरी घाट पर लूट और हत्या के मामले में आठवां अपराधी है पुलिस ने पकड़े गए आरोपी पर 396, 4/2 ,12वीं 307 दफा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करके अपराधी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही ह वही थाना अध्यक्ष ककरबई अखिलेश सिंह का कहना है कि वांछित अपराधी हरिओम उर्फ हरिया का ग्राम खरबॉच में आना जाना लगा रहता है आज सुबह वह नदी के उस पार से आते वक्त उसे गिरफ्तार कर लिया गया

गरोठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in