• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए,पीने के पानी के लिए हो सकती है त्राहि, हमें कुछ तो करना होगा नहीं तो उनका क्या होगा:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

भविष्य में हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए हमें कुछ तो करना होगा नहीं तो उनका क्या होगा

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

जल ही जीवन है पानी को बचाये
और अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करें आने वाली पीढ़ी को भविष्य में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए हमें जल को सुरक्षित करना चाहिए ताकि भविष्य में जल की कमी से होने वाले भयंकर परिणाम हमारी आने वाली पीढ़ी को ना देखने पड़े जल ही जीवन है क्योंकि बिन पानी के जीवन की कल्पना करना ही निराधार है पानी से ही पेड़ पौधे पशु पक्षी इंसान सभी जीवित हैं हमें इसका पूर्ण संरक्षण करना होगा ताकि भविष्य में होने वाली पानी का की कठिनाइयों से जूझना ना पड़े
व अपनी और आने बाली पीढ़ी को बो दिन न देखने पड़े जो हमने और आपने सोचा भी ना हो क्योंकि हर जगह पानी की समस्या ने भीषण रूप धारण कर लिया

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in