• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार गरौठा कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार गरौठा कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

कोतवाली पुलिस द्वारा गुरसराय गरौठा के मार्ग चौथा मील पर आज दोपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई जिसमें कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमचंद ने दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने को कहा क्योंकि हेलमेट लगाकर वाहन चलाने से अगर कहीं दुर्घटना होती है तो वाहन चालक को सिर आदि में चोट नहीं लगती क्योंकि इंसान का मस्तिक ही उसकी सबसे संवेदनशील जगह होती है कोतवाली प्रभारी ने सभी वाहन चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया सघन चेकिंग अभियान में वाहन चालकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सभी वाहन चालक अपनी अपनी गाड़ियों के कागज बीमा लाइसेंस आदि साथ लेकर चलें चेकिंग अभियान में कोतवाली पुलिस द्वारा 14 मोटरसाइकिल के चालान किए गए जिससे वाहन चालकों से 3700 रूपये वसूला गया चेकिंग अभियान में कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद एसआई राजेश सिंह एस आई सी पी दुबे एसआई राघवेंद्र सिंह के अलावा काफी मात्रा में पुलिस स्टाफ मौजूद रहा

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in