ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
पूंछ झांसी – जर्जर हुए विधुत तारो से ग्राम की बिजली व्यवस्था ध्वस्त आये दिन टूटते है विधुत तार थाना क्षेत्र के ग्राम सेरसा में विधुत तारो की दयनीय दस बनी हुई है जिससे ग्राम में प्रति दिन किसी न किसी बार्ड या मुहल्ले की बिधुत व्यवस्था तो चरमराई ही है वही ग्राम में लो वोल्डेज का रोना बना हुआ है जर्जर हुए तार कभी भी टूट जाते है जिससे मार्ग से निकलने बाले ग्रामीणों के साथ मबेसियो को भी खतरा बना रहता है ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि केई बार विभाग में जानकारी देने के बाद भी विभाग ने आज तक ग्राम की विगड़ी हुई व्यवस्था की तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है इसी क्रम में आज सुबह ही ग्राम के आम रास्ते मे टूट जाने से भारी क्षति होने से बची जिस समय तार टूटा उस समय ग्राम के अधिकांश लोग अपने रोज मर्रा के कार्यो में लगे हुए थे थोड़ी सी नजरअंदाजि किसी भी बड़ी घटना को अंजाम दे सकती थी जर्जर हुए विधुत तारो से ग्राम का आम जन दुबिधा से जूझते रहते है ग्रामीणों ने एक स्वर में ग्राम के जर्जर तारो को अबिलम्ब बदलवाए जाने की साशन से मांग की इस दौरान राज कुमार कदीर मुन्ना लाल भानुप्रताप उबेश संतराम रामप्रकाश हरगोविंद सूर्यनसु लतीफ भरत आदि लोग उपस्थित रहे