झाँसी | हाल ही में आये बुंदेलखंड विश्विद्द्यालय के परीक्षा परिणाम पर समाजवादी पार्टी के पूर्व गरौठा विधायक ने तंज कसते हुए विद्यार्थियों के भविष्य के साथ षड्यंत्र बताया |
समाजवादी पार्टी के पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने आज एक पत्रकारवार्ता के दौरान हर समय विद्यार्थियों के साथ खड़े रहने की बात कही | उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के परीक्षा परिणाम के साथ बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया है जिसके चलते लगभग 85 प्रतिशत विद्यार्थियों को अनुत्तीर्ण किया गया है | उन्होंने बताया कि मानकों पर ताक कर रखकर परीक्षा परिणामों की उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा गया है | उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने रोजगार देने के वादे से बचने के लिए षड़यंत्र रचकर बुन्देलखंड के लाखों युवाओ को परीक्षा में फेल कराया है। उन्होंने बताया कि इतनी भारी संख्या में विद्यार्थियों को फेल करके उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर एक कमेटी गठित की गयी है जो आगामी 13 अप्रैल को बीयू के वीसी से वार्ता कर इस गंभीर समस्या का जल्द निदान करने की मांग को रखेंगे |
इसके साथ ही पिछले दिनों झाँसी के पैरामेडिकल में हुए बुंदेलखंड इन्वेस्टर्स समिट को पूर्व विधायक ने बुंदेलखंड के लिए झुनझुना बताया | उन्होंने बताया कि 2019 का लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया | इसी कारण वह बुन्देलखंडवासियों को बुंदेलखंड इन्वेस्टर्स समिट का लुभावना सपना दिखा रहे हैं। जिससे कि उन्हें जनता का वोट मिल सके | उन्होंने कहा कि जनता अब भाजपा की जुमलेबाजी को देख चुकी है और इसका जबाब जनता भाजपा को 2019 में देगी |
रिपोर्ट-=आयुष साहू