झाँसी | अभी कुछ ही दिनों पहले जनपद की पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया ही था कि शनिवार कि देर शाम सदर थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन से घूम रहे एक और फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर लिया |
9 जून कि शाम को उप निरीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह मय हमराह पुलिस बल के साथ पानी की टंकी थाना सदर बाजार चेकिंग में मामूर थे कि इसी दौरान गाडी न0 यूपी 93 एयू 4576 को चेक किया गया तो उक्त मोटर साइकिल चालक द्वारा अपने आप को दरोगा बताते हुये व आइकार्ड दिखाते हुये
रौब झाडने लगा | उसने अपना नाम मोहम्मद शोहेल पुत्र शकील हासमी नि0 भोगनीपुर कानपुर देहात हाल नि0 भगवन्तपुरा बताया | लेकिन उक्त युवक गाडी के कागजात नहीं दिखा पाया | पुलिस को सन्देह होने पर उक्त गाडी नम्बर के बारे में जानकारी की गयी तो उपरोक्त नम्बर हिम्मत सिंह नाम से पंजीकृत लेकिन उपरोक्त गाडी के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उक्त गाडी अजय गुप्ता नि0- महोवा प्राप्त हुयी।
अभियुक्त के विरूद्ध थाना सदर बाजार पर बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 104/18, धारा 41/411/420 भा0द0वि0 व 102 सीआरपीसी के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी है ।
रिपोर्ट-=आयुष साहू