झांसी में इन के हुए शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत झांसी जिलाधिकारी द्वारा झांसी । झांसी में लोगों की सुरक्षा भावनाओं को देखकर उनके लिए शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने कैम्प कर 11 शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किये । जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने बताया कि हस्तान्तरण सम्बन्धित विरासत व अपराध पीड़ित पत्रावलियों को कैम्प में प्रस्तुत किया जाये। ताकि उन्हें स्वीकृत किया जा सके और कार्रवाई की जा सके उन्होंने कहा कि ऐसे प्रकरणों को संवदेनशील होकर निस्तारण किया जा रहा है । किसी को कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है । सबसे खास बात जिलाधिकारी ने बताया कि यदि इसमें शस्त्र लाइसेंस स्वीकृत किसी तरह से धन या लालच की मांग की जाती है तो मेरे संज्ञान में आते ही सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी l इन के बने लाइसेंस l साहब सिंह पुत्र द्वारिका प्रसाद पण्डवाहा, रविशर्मा पुत्र स्व.द्वारिका प्रसाद रक्सा, चन्द्रकान्त रिछारिया पुत्र प्रेमनारायण, खिसनी बुजुर्ग, डाॅ. अनुराग श्रीवास्तव पुत्र जे.पी श्रीवास्तव, अपूर्व गुप्ता पुत्र यशोवर्धन गुप्ता, रोहित ढन्देलिया पुत्र स्व. अजय कुमार, सौरभ सेंगर पुत्र स्व. वीरेन्द्र सिंह सेंगर, साकेत मिश्रा पुत्र जय प्रकाश, दिलीप कुमार रायकवार पुत्र राम किशन गरौठा, सुश्री रंजना गुप्ता पुत्र सी.एल. गुप्ता आदि उपस्थित रहे रहे ।