• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मारकुऑ स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री टूटने से जानवरों का लगा रहता है जमाबड़ा:रिपोर्ट-मुबीन खान

गरौठा झांसी

मारकुऑ स्वास्थ्य केंद्र की बाउंड्री टूटने से जानवरों का लगा रहता है जमाबाड

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

स्वास्थ्य केंद्र मारकुआ गांव में कुछ दिन पहले आए आंधी और तूफान से लगभग 40/45 फीट बाउंड्री गिर कर टूट गई है जिसके कारण स्वास्थ्य केंद्र में आवारा जानवरों का विचरण होने से स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी का अंबार लगा रहता है जिससे स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है स्वास्थ्य केंद्र में जब तक डॉक्टर साहब और उनका स्टाफ बैठता है तब तो तब तक तो ठीक ठाक है इसके बाद वहां पर आवारा जानवरों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है जिसके बाद ऐसा लगता है कि यह स्वास्थ्य केंद्र ना होकर काजी हाउस बन गया हो जिससे स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को गंदगी का सामना करना पड़ रहा हे व उनके बैठने की जगह पर गदगी पडी रहती हे क्योंकि छुट्टा जानवरों के घुस जाने से स्वास्थ्य केंद्र में बहुत ज्यादा गंदगी फैल जाती है जिससे मरीजों को काफी परेशान होना पड़ता है मारकुआ के ग्रामीणों ने शासन से टूटी हुई बाउंड्री अति शीघ्र बनवाए जाने की मांग की।

गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in