गरौठा झांसी
ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा झांसी नगर में आज माहे रमजान को देखते हुए इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम किया गया
रोजा इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम नगर की जामा मस्जिद गरौठा में आज शाम रोजेदारों को इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम श्री जंग बहादुर यादव व सुटटी गुप्ता द्वारा किया गया माहे रमजान को देखते हुए इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम किया गया जिससे रोजे रखने वाले व्यक्ति मस्जिदों में रोजा खोलते हैं इस प्रोग्राम का आयोजन जंग बहादुर यादव के द्वारा सभी रोजदारों को रोजा खुलवाकर बहुत ही नेक कार्य किया व हिंदू मुस्लिम एकता की एक नई मिसाल कायम की इस्लाम धर्म में जो व्यक्ति रोजा रखता है उसे दूसरों की भूख और प्यास का एहसास होता है जिससे उसके दिल में दूसरो की भूख और प्यास क्या होती है इसका एहसास होता है वह व्यक्ति हमेशा गरीबों बेवसों और लाचारों की मदद करने में हमेशा आगे रहता है जिसे अपनी भूख और प्यास का एहसास होता है वह कभी किसी भूखे और प्यासे व्यक्ति को देखकर फौरन उसकी मदद करने को आगे हो जाते हैं रोजा इफ्तार पार्टी का प्रोग्राम हिंदू मुस्लिम एकता की जीती जागती मिसाल रही इस मौके पर पेश इमाम हाजी सुलेमान अयूब सिद्दीकी हाजी कासिम खा साबिर पठान साजिद पठान गुफरान वकील खान मासूम खान सत्तार खान वकील मंसूरी बाबू कंडक्टर अल्लू राईन हसन अली सुबीन खॉ शकील खान अनवर खान बादशाह खान व काफी संख्या में रोजदार और रोजा इफ्तार कराने वाले शामिल रहे
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट