• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

इस्लाम धर्म के सम्बन्ध में भ्रामक पोस्ट कर साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश, समाज ने की कठोर कार्यवाही की मांग:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी। बीते दिन एक व्हाट्सअप ग्रुप में इस्लान धर्म से सम्बन्ध में आपत्तिजनक पोस्ट करके आम जनमानस में आरजकता का माहौल पैदा करने वाले के खिलाफ कठोर कार्यवाही हेतु आज शहर कोतवाली थाना में तहरीर दी गयी है।
वरिष्ठ पत्रकार सुल्तान आब्दी ने शहर कोतवाल उमेशचन्द्र त्रिपाठी को तहरीर देते हुए बताया कि 9 मई को एक व्हाट्सअप ग्रुप (हर खबर आपके शहर में) इस्लाम धर्म के प्रवर्तक हजरत मोहम्मद साहब के विषय में एक एक पोस्ट डाली गई थी जिसमें मोहम्मद साहब के सम्बन्ध में शर्मनाक टिप्पणी की गयी थी। उन्होंने बताया कि उक्त पोस्ट धार्मिक उन्माद तथा समाज में अराजकता फैलाने तथा धर्म विशेष को ठेस पहुंचाने के माध्यम से पोस्ट किया गया था। जिससे इस्लाम धर्म को ठेस पहुंची है। उन्होंने उक्त पोस्ट करने वाले आरोपी के विरूद्ध आईटी तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्यवाही की मांग की है । वहीं दूसरी ओर समाज में फैले आक्रोश को देखते हुए बबीना थाना पुलिस ने उक्त भड़काऊ पोस्ट करने वाले मोबाइल नम्बर के मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की है |
इस दौरान झाँसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, तौसीफ कुरैशी, रवि शर्मा, इमरान खान, मनीष अली, कलाम कुरैशी, बबलू आजाद, आसिफ सिद्दीकी, रिजबान राइन, अरबाज दानिश सहित इस्लाम समाज के अन्य लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in