हर चेहरे पर मुस्कान खिलेगी, मिलेगा रोजगार और तीन माह में बुन्देलखण्ड राज्य बनाया जायेगा l
झाँसी l खुशहाल की ओर समिट सेमीनार का आयोजन बुन्देलखण्ड इनवेस्टर्स समिट के तहत आज बुन्देलखण्ड आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्रि एवं इनोवेशन वांदा के तत्वाधान मे समिट का आयोजन पैरा मेडिकल कालेज में हुआ । केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा वर्तमान मे गरीबी भुखमरी से ग्रस्त हैं। क्योकि पैसा देश में तहत 15 प्रतिषत लोगो तक सिमट गया है l संसाधान होने के बाद भी जातिवाद ने पैर जमा लिया । कहा गया कि डिफेंस प्रोडकषन पालिसी अगले माह इसमे बुन्देलखण्ड मे टेरिटगं जोन व अन्य रक्षा सामान के उत्पादन कि भी सम्भावना है ।
यह होंगे विकास के कार्य
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की अपार सम्भावना है ।
कहा गया कि घर-घर बनेगी सौर उर्जा जिसमे विद्युत विभाग खरीदेगा l
कहा गया कि विकास की रीढ़ बनेगा बुन्देलखण्ड एम्स प्रेरू l
कहा गया कि प्रदेष मे खुलेगे उकमशल कोर्ट l
कहा गया कि बुन्देलखण्ड को केन्द्र मे रखकर बन रही पर्यटन योजनाए ।
मंच से कहा गया कि ठीक तीन माह मे बुन्देलखण्ड राज्य बन जायेगा ।
वैसे तो देखा जाए गरीब बुंदेलखंड में घोषणाएं तो बहुत हुई हैं l अभी फरवरी में योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री सीता रमैया भी आई हुई थी उस वक्त भी बड़ी बड़ी घोषणाएं हुई थी और आज भी बड़ी बड़ी घोषणाएं की जा रही हैं l अब इन पर काम कब से प्रारंभ होगा l बस इसी की आस लगाए बैठे हुए हैं बुंदेलखंड के गरीब मजदूर किसान और उनके परिवार l