• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वेज बिरयानी के दुकानदारों में मारपीट, रोड पर चले लात-घूसे:neeraj sahu

झांसी l खंडेराव गेट बाहर आशिक चौराहे पर वेज बिरयानी के दो दुकानदारों में रोड पर पड़े गंदगी को लेकर झगड़ा हो गया और मारपीट की नौबत आ गई l मौके पर पहुंची पुलिस l

बाहर खंडेराव गेट आशिक चौराहे पर बंसी साहू और कुशवाहा फूड्स के नाम से अगल-बगल में वेज बिरयानी की दुकान है l जहां अक्सर भीड़ भाड़ रहती है l बताया गया है कि बंसी साहू अपनी वेज बिरयानी कबाब सुबह-सुबह ले कर अपनी दुकान से निकल रहा था की किसी कारणवश उसके कबाब कुशवाहा फूड्स की दुकान के सामने नीचे गिर गए l जिससे कुशवाहा फूड्स के संचालक ने साफ सफाई के लिए कहां जिस पर दोनों में साफ-सफाई को लेकर वाद विवाद होने लगा और फिर गाली गलोच पर नौबत आ गई l इस पर कुशवाहा फूड्स ने अपने स्टाफ सहित बंसी साहू और उसके पिता पर हमला कर दिया l देखते ही देखते दोनों दुकानदारों के मध्य लात-घूसे चलने लगे वहां आने जाने वाले राहगीर भी रुक कर तमाशा देखने लगे और मारपीट में बंसी साहू की वेज बिरयानी का भगोनाजमीन पर गिर गया और सामान फैल गया l किसी ने डायल हंड्रेड को फोन किया और मौके पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने पहुंचा दिया पुलिस अग्रिम कार्यवाही कर रही है l

Jhansidarshan.in