• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चौपाल लगाकर बबीना विधायक ने ग्रामीण की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निस्तारण के आदेश दिए

झाँसी / बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा ने भाजपा ने ग्राम पंचायत बडा गाँव गंगावली मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना l ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर किया निराकरण किया ल सरकार की मंशा है की आम जनता के बीच बैठकर उनके जनप्रतिनिधि उनके दर्द को समझें
और उनकी जो भी समस्या है उसका निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए l इसी क्रम में बबीना विधायक राजीव सिंह परीक्षा सक्रियता से कार्य करते रहते हैं, उन्होंने दिनांक 8 जून अपने बबीना विधानसभा क्षेत्र बडागाँव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सूना और समस्याओं का निराकरण कराने का अश्ववासन दिया l
रात्रि चैपाल के दौरान अपने सम्बोधन में स्थानीय विधायक राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा लोगों के हित में विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है । सरकार बगैर किसी भेदभाव के सभी के लिये योजनायें चलाती है । किन्तु जानकारी के अभाव में लोग उनका पर्याप्त लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें समुचित लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । चैपाल में बबीना विधायक राजीव सिंह पारीछा को देख ग्रामीणों नेअपनी समस्याओं जैसे कि बिजली, पानी, विधवा पेंशन व बृद्धा पेंशन, अटल पेंशन शौचालय निर्माण, उज्वला योजना और सौभाग्य योजना सहित विभिन्न समस्याओं से विधायक राजीव पारीछा जी को अवगत कराया । विधायक राजीव सिंह पारीछा द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का गम्भीरता से मौके पर ही निस्तारण किया गया । चौपाल में राजेंद्र पाल, गंगावली अमृत, महाराज पार्लर, अमित महाराज पार्लर, माथे यादव, सोनू यादव और प्रधान गंगावली सोबरन सिंह मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in