• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बेतवा का दामन बचाने के लिए 19 जून से पारीक्षा के तट पर होगा अनशन-भानू:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | बुन्देलखण्ड किसान पंचायत एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के संयुक्त तत्वाधान में 19.06.2018 से बेतवा नदी में ग्राम पारीछा के तट के पास अनशन प्रारम्भ किया जायेगा।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि बुन्देलखण्ड किसान पंचायत एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा द्वारा 19 जून से बेतवा नदी पारीछा के पास किये जाने वाले अनशन की सूचना जिलाधिकारी को दी गई है | उन्होंने बताया कि पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट झांसी द्वारा लम्बे समय से राख, जला हुआ तेल, ग्रीस, केमिकल्स आदि बेतवा नदी में बहाकर जल को प्रदूषित किया जा रहा है व पारीछा बांध की जल भण्डारण क्षमता को 60 प्रतिशतकम कर दिया है प्रोजेक्ट द्वारा चिमनियों से राख उड़ाकर वायु प्रदूषण किया है जिस कारण समीपवर्ती ग्रामवासियों का जीना दूभर कर दिया है। अनेक बार सरकार एवं प्रशासन का ध्यान धरना, जल सत्याग्रह, अनशन ज्ञापन के माध्यम से आकर्षित कराया गया परन्तु कोई कारगर कदम नही उठाये गये। उन्होंने बताया कि छः सूत्रीय मांगों को लेकर अनशन किया जाएगा |
छः सूत्रीय माँगें
1- पारीछा बांध के भीतर पारीछा थर्मल पावर प्लांट द्वारा बहाई गई कितनी राख जमा हो गई है इसकी जांच उच्च स्तरीय टेक्नीकल कमेटी गठित कर करायी जाये।
2- बेतवा नदी में ग्राम पारीछा के पीछे पारीछा थर्मल पावर प्लांट द्वारा बहाई गई कितनी राख जमा हो गई है इसकी जांच उच्च स्तरीय टेक्नीकल कमेटी गठित कर करायी जाये।
3- चिमनियों से पारीछा थर्मल पावर प्लांट द्वारा राख उड़ाकर गत 05 वर्षाे मे क्षेत्रीय प्रदूषण कन्ट्रोल बोर्ड झांसी द्वारा की गई जांचों का औसत प्रदूषण क्या रहा। इसको तत्काल रोकने के प्रबन्ध किये जाये।
4- प्रदूषण का दंश झेल रहे प्लांट से 10 कि0मी0 की परिधि में आने वाले समस्त ग्रामों को निःशुल्क विद्युत उपलब्ध करायी जाये।
5- प्रदूषण करने एवं उसको न रोके जाने से सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायीजाये।
6- पारीछा थर्मल पावर प्लांट से होने वाले प्रदूषण एवं उसके निवारण के सम्बन्ध में प्लांट के पत्र सं0-1009/मु0अभि0-1/पीटीपीपी/ई-1 दिनंाक 19.05.2016 जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, प्लांट के अधिकारी एवं बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के पदाधिकारी एवं सदस्यों के बीच जो एग्रीमेंट हस्ताक्षरित किया गया था उसका अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in