• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झांसी नहीं गरौठा में हल्की बूंदाबांदी से आम जनजीवन प्रभावित, लोग हुए पसीना-पसीना : रिपोर्ट,मुबीन खान

झांसी नहीं गरौठा में हल्की बूंदाबांदी से आम जनजीवन प्रभावित, लोग हुए पसीना-पसीना : रिपोर्ट,मुबीन खान

ग्रामीण एडिटर धीरेंद्र रायकवार

गरौठा / उमस ने दिखाया अपना असर लौगो मे बडी बेचेनी कल दिन भर काले बादल छाए रहने से बाद हल्की बूंदाबांदी हो जाने से मौसम के मिजाज में परिवर्तन देखने को मिला है गर्मी का पारा फिर से ऊपर पहुंच गया जिससे नगर वासियों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा हे वहीं गरौठा नगर में कल शाम हल्की बूंदाबांदी हो जाने से उमस भरी गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया गर्मी एकदम से बढ़ गई है जिससे लोगों में काफी बेचैनी नजर आ रही है लोगों का अनुमान है कि जल्द ही गरौठा क्षेत्र में बारिश अच्छी बारिश हो सकती है मानसून को किसी भी सप्ताह में आने की संभावना व्यक्त की जा रही है सूखे से परेशान लोगों ने बारिश के लिए अनुष्ठान भी शुरू कर दिए हैं इस बार सामान से अधिक बारिश होने की बहुत आवश्यकता है यदि गत वर्ष की तरह इस बार भी मानसून ने धोखा दिया तो लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस जाएंगे फसलों को होने वाली बात भी भूलनी पड़ेगी l

Jhansidarshan.in