ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
कटेरा (झाँसी) नगर के भाजपा कार्यालय में चौपाल लगाकर भाजपाइयों ने केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।
कटेरा में आयोजित चौपाल के मुख्य अतिथि रुद्रप्रताप गौर रहे। अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष रामभरोसे सोनी ने की।
चौपाल को संबोधित करते हुए भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने विशेष तौर पर ग्रामीणों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की है। इसमें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, जनधन योजना, सुकन्या योजना तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना व ग्रामीण महिलाओं को फ्री रसोई गैस योजना प्रमुख है। इसके अलावा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानो के लिये काफी कारगर होगा। इस मौके पर सुरेश चन्द्र बबेले, रामभरोसे सोनी, राजेन्द्र जैन, संतोष अहिरवार, ओमप्रकाश अहिरवार, सौरभ जैन, मनीष सोनी, रामदास राजपूत, हरचरण विश्कर्मा आदि मौजूद रहें।
रिपोर्ट- भूपेन्द्र गुप्ता