झांसी समाज की मुख्यधारा को जोड़ने के लिए कई सामाजिक सेवी संस्थाएं उत्कृष्ट कार्य करती रहती हैं और समय-समय पर मानव कल्याण के लिए भलाई के कार्य सराहे जाते हैं l कलचुरी कलवार सरवर्गीय संस्था ने बचाई बालिका की जिंदगी l
जनपद झांसी के कलचुरी कलवार सरवर्गीय समाज के अध्यक्ष हरदेश राय व वरिस्ठ उपाध्यक्ष सालिगराम राय ने बताया कि ललितपुर तालबेहट निवासी नेहा शिवहरे पुत्री भागरथ शिवहरे 2 वर्ष पूर्व काफी गम्भीर बिंमार हो गई थी ।
आर्थिक स्थिति के चलते उसका इलाज नही हो पा रहा था
ह्रदेश राय और सालिगराम राय ने कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज की ओर से लगातार 2 वर्षो तक उसका उपचार करा कर उसे स्वास्थ्य कराया ।
इस दौरान ह्रदेश राय ने कहा कि वह समाज के लिए सदैव त्तपर्य है और अपने समाज के लोगों की हमेशा मदद करते रहेंगे ।
इस दौरान सालिगराम राय ने कहा कि बेटी का उपचार समाज ने कराया है उसके विवाह की जिम्मेदारी भी समाज की है हम सव मिलकर उसका विवाह भी कराएंगे ।
कलवार सरवर्गीय संस्था ने बचाई बालिका की जिंदगी,हिरदेश राय