• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कलवार सरवर्गीय संस्था ने बचाई बालिका की जिंदगी,हिरदेश राय

झांसी समाज की मुख्यधारा को जोड़ने के लिए कई सामाजिक सेवी संस्थाएं उत्कृष्ट कार्य करती रहती हैं और समय-समय पर मानव कल्याण के लिए भलाई के कार्य सराहे जाते हैं l कलचुरी कलवार सरवर्गीय संस्था ने बचाई बालिका की जिंदगी l
जनपद झांसी के कलचुरी कलवार सरवर्गीय समाज के अध्यक्ष हरदेश राय व वरिस्ठ उपाध्यक्ष सालिगराम राय ने बताया कि ललितपुर तालबेहट निवासी नेहा शिवहरे पुत्री भागरथ शिवहरे 2 वर्ष पूर्व काफी गम्भीर बिंमार हो गई थी ।
आर्थिक स्थिति के चलते उसका इलाज नही हो पा रहा था
ह्रदेश राय और सालिगराम राय ने कलचुरी कलवार सर्ववर्गीय समाज की ओर से लगातार 2 वर्षो तक उसका उपचार करा कर उसे स्वास्थ्य कराया ।
इस दौरान ह्रदेश राय ने कहा कि वह समाज के लिए सदैव त्तपर्य है और अपने समाज के लोगों की हमेशा मदद करते रहेंगे ।
इस दौरान सालिगराम राय ने कहा कि बेटी का उपचार समाज ने कराया है उसके विवाह की जिम्मेदारी भी समाज की है हम सव मिलकर उसका विवाह भी कराएंगे ।

Jhansidarshan.in