झांसी | सीपरी बाजार पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लग गई | सीपरी पुलिस ने एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस, नकली सोने के सिक्के सहित मध्य प्रदेश पुलिस की एसआई की वर्दी बरामद की है | पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है

जानकारी के मुताबिक देर रात एसएसपी विनोद कुमार के निर्देशन में सीपरी बाजार थानाध्यक्ष विजय पांडे ओर उनकी पुलिस टीम गस्त कर रही थी कि तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक मध्य प्रदेश एसआई की वर्दी पहने युवक शिवपुरी रोड पर घूम रहा और लोगो को ठगने का काम करता है |

मुखबिर की सूचना पर सीपरी पुलिस ने घेराबन्दी कर बताये गए स्थान से उसे दबोच लिया | पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा सहित 4 जिंदा कारतूस, ढेरो नकली सोने के सिक्के व् पुलिस वर्दी बरामद की है |
पकड़े गए फर्जी दरोगा ने अपना नाम जय पाल सिंह बघेल निवासी शिवपुरी दिनारा बताया है | पुलिस ने इसके एक साथी को भी अरेस्ट किया है जो लोगो को असली सोना बेचने की लालच में नकली सोना थमा देता था |
रिपोर्ट-=आयुष साहू
