विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी का जन्मदिन बबीना नगर में धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। जैसा कि हम सबको ज्ञात है कि विश्व हिन्दू महासंघ जिला झांसी के योगी जी का जन्मदिवस समारोह स्वाधीनता दिवस के रूप में दिनांक 3 जून से दिनांक 7 जून तक झांसी जिले के सभी प्रमुख कस्बों में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में श्रंखलाबदध तरीके से बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बबीना नगर में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर जिला प्रभारी राकेश पटैरिया एवं जिला महामंत्री श्री दीपक त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष हेमंत साहू के द्वारा योगी जी के चित्र पर तिलक लगा कर किया गया। उसके बाद बबीना मुख्य चौराहे पर राहगीरों व यात्रियों को ठंडा पानी एवं शर्बत पिलाया गया। कड़ी धूप में विश्व हिन्दू महासंघ के दर्जनों कार्यकर्ता महासंघ बबीना बलाॅक प्रभारी विनोद पंडा के नेतृत्व में यात्री वाहनों को रोक रोक कर सबको शर्बत व ठंडा पानी पिलाते रहे जिससे अभिभूत होकर यात्रियों व बबीना नगरवासियों ने विश्व हिन्दू महासंघ प्रशंसा की और तमाम आम नागरिक खुद कार्यकर्ताओं के साथ सेवा कार्य में जुट गये। इसके उपरांत सभी कार्यकर्ता महावीर गौशाला पहुंचे वहां पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर और जिला प्रभारी राकेश पटैरिया के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वप्रथम गौ माताओं का विधिवत् पूजन किया गया उसके सभी गौ माताओं को हरी घास खिलायी गयी। अंत में जिलाध्यक्ष वीरेंद ठाकुर द्वारा विश्व हिन्दू महासंघ की ओर से गौशाला प्रमुख सुरेश शर्मा जी गौमाताओ के भोजन हेतु नकद इक्कीस सौ की धनराशि भेंट की गयी। इस कार्यक्रम में महासंघ के दीपक त्रिपाठी हेमंत साहू विनोद पंडा संजय तिवारी योगेन्द्र ,वलवीर पाल ,नरेन्द्र कुशवाहा ,राखी जोगी,मोन्टी चौवे, रामदास जी के साथ साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह सुरेश शर्मा , ललित साहू जी रिषभ पाठक , संजीव ,अरूण यादव का सराहनीय योगदान रहा सभी कार्यकर्ता ओ का आभार मीडिया प्रभारी राजीव गर्ग ने किया ।