• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

विश्व पर्यावरण दिवस पर इतना तो हम कर ही सकते हैं:रिपोर्ट-मुबीन खान

विश्व पर्यावरण दिवस पर इतना तो हम कर ही सकते हैं

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

अगर हमें पर्यावरण व प्रकृति की रक्षा करनी है तो हम सबको मिलकर छायादार पेड़ पौधे लगाने होगे तभी हमारा पर्यावरण सिस्टम उन्नति करेगा क्योंकि आजकल के समय में पर्यावरण प्रकृति के विरुद्ध हो गया है हम सभी मानवों को इसकी रक्षा करनी होगी सभी को मिलकर भारी संख्या में पेड़ पौधे लगाने होंगे व्यर्थ मे जल बर्बाद नहीं करना होगा निजी वाहनों का उपयोग कम करना होगा फैक्ट्रियों से भारी मात्रा में निकलने वाला काला धुआं इसके लिए भी कुछ उपाय होने चाहिएे व फैक्ट्रियों से निकलने वाली भयंकर गंदगी जो सीधे-सीधे अच्छी और शु्द नदियों में डाल देते हैं जिससे शुद्ध नदियां भी अशुद्ध हो जाती हैं और हमारे मानव जीवन पर व प्रकृति पर इसका विपरीत असर पड़ता है जिससे पृथ्वी का पर्यावरण दिन प्रतिदिन बिगड़ रहा है आप और हम सभी देख रहे हैं की नदियां सूख रही हैं तापमान बढ़ रहा है पेड़ पौधे खत्म हो रहे हैं इसके लिए हमें गांव गांव शहर शहर शहर में एक यूनियन बनानी होगी और सभी लोगों का साथ होगा तभी हम पर्यावरण को बचा सकते हैं व सभी को आगे आना होगा यह एक व्यक्ति का काम नहीं है इसमें सभी का सहयोग और सभी को साथ लेकर चलना होगा तभी हम पर्यावरण को बचा सकते हैं हमें पर्यावरण को बचाने के लिएे भारी मात्रा में पेड़ लगाने होंगे तभी हमारा पर्यावरण बच पाएगा नहीं तो इसके जिम्मेदार हम खुद होंगे

Jhansidarshan.in