• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

समथर समाधान दिवस में आए दो प्रार्थना पत्र मौके पर हुआ निस्तारण ,और शराबी पर हुई कार्यवाही:-रिपोर्ट यशपाल सिंह

समथर( झांसी) :-समथर थाना प्रांगण में समाधान दिवस मे अशोक कुमार सिंह उप जिलाधिकारी मोठ व मुख्य अतिथि आशा पाल सिंह पुलिस क्षेत्राधिकारी मोठ आतिथ्य में समपनन हुआ वही शिव सहाय अवस्थी जिलाधिकारी झांसी द्वारा समाधान दिवस एवं थाना का औचक निरीक्षण किया गया समाधान दिवस में दो प्रार्थना पत्र जिसमें थाना समथर के बढेरा कला के निवासी सिया शरन पाल ने प्रार्थना पत्र दिया कि उसके आवासीय प्लॉट पर पड़ोसी अपना हक बता कर उसे परेशान कर रहा है तो थाना प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने SI राजकुमार यादव के साथ लेखपाल को भेज कर नाप करा कर सियाशरण पाल की आवास के प्लाट का सीमांकन कराया वही धीगपुरा निवासी आसाराम ने प्रार्थना-पत्र दिया कि उसके खेत को जाने वाले सरकारी चकरोड रास्ता अतिक्रमण कर लिया गया है तो siसुबोध सिंह सेंगर के साथ लेखपाल कानूनगो को भेजकर चकरोड रास्ता कि नाप करा कर सुरक्षित करवाया गया

(2)
थाना समथर के ग्राम बड़ोखरी में एक व्यक्ति शराब पीकर उत्पात मचा रहा था जिसकी सूचना डायल हंड्रेड को दी गई तो डायल हंड्रेड के द्वारा ग्राम बड़ोखरी में शराब पीकर उत्पात मचा रहा ग्राम के ही निवासी संतोष कुमार को पकड़कर थाना समथर पुलिस के हवाले कर दिया स्थानीय पुलिस ने संतोष कुमार के खिलाफ धारा 151 अंतर्गत कार्यवाही कर दी

रिपोर्ट
यशपाल सिंह

Jhansidarshan.in