• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

सुभाष इण्टर कॉलेज पूँछ मे विश्व पर्यावरण दिवस मनाया:रिपोर्ट-दयाशंकर साहू

ग्रामीण एडिटर धीरेन्द्र रायकवार

पूँछ झाँसी – सुभाष इण्टर कॉलेज पूँछ में विभागीय आदेश के क्रम में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज माथुर द्वारा सर्व प्रथम विद्यालय के कर्मचारियों के साथ विद्यालय प्रंगण में व्रक्ष रोपड़ किया गया तदुपरांत विश्व पर्यबरण दिवस के मुख्य विषय के बारे में विस्तार पुर्बक समझाते हुए बताया कि हमे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्लास्टिक का प्रयोग नही करना चाहिए एवं समस्त कर्मचारियों को पर्यावरण की सुरक्षा हेतु शपथ भी दिलाई विद्यालय परिवार को नो पालीथिन जॉन बनाये जाने में सभी सहयोग की अपील की सूचना पट पर विश्व पर्यावरण दिवस की थीम बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन को कोलाज के माध्यम से प्रदर्शित किया गया इस दौरान रामकुमार राजकुमार जयप्रकाश सविता जगदीस प्रसाद लज्जाराम ज्ञानसिंह सहित छात्र रिंकू आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के लिपिक ज्यूलवाली कुरैसी ने की

Jhansidarshan.in