महिला को मारपीट घर कब्जा करने का आरोप – रि. उमाशंकर
झांसी। चिरगांव पुलिस की सांठागांठ से कुछ लोगों ने घर में एक महिला का सामान चोरी कर लिया और घर पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है। बेघर परिवार ने एसएसपी कार्यालय अपने साथ हुए अत्याचार की सूचना दी लेकिन पुलिस आफीसरों ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की ।
श्रीमती मीना पत्नी जगदीश कुशवाहा निवासी मिरौना थाना चिरगांव ने एसएसपी,डीआईजी को प्रार्थना देकर बताया है कि उसके ससुर आयोध्या प्रसाद 85 वर्ष के है। उसके साथ सास भी रहती है। उसके देवर रोडवेज में काम करते थे। उनके खत्म हो जाने के बाद उसकी पत्नी गीता झांसी शिवाजी नगर आकर रहने लगी। उसके बाद आज अपने साथ लडका दीपक, और लडकी टीनू, ज्योति, प्रधान कृष्णकुमार आदि के साथ जाकर उसके घर का सामान चोरी की नीयत स ेले जाने लगी जब उसने मना किया तो वह उसको गाली गलौज करने लगी। इस पर उसको जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज किया है। महिला ने बताया है कि उसको घर से बेधर कर दिया है। इस मामले में न्याय की मांग की है।
रि. उमाशंकर
महिला को मारपीट घर कब्जा करने का आरोप – रि. उमाशंकर
