• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नवागंतुक डीआईजी को लुटेरों ने दी सलामी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

नवागंतुक डीआईजी को लुटेरों ने दी सलामी:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी । नवागंतुक डीआईजी सुभाष बघेल को लुटेरों ने एक महिला के साथ दिनदहाड़े बीच बाजार में चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर सलामी दी है। जनपद में लगातार चैन स्नैचिंग और लूट घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। इन गम्भीर अपराधों पर जनपद की पुलिस रोक लगाने में नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है। आज भी कुछ ऐसा हुआ कि जब हाल में ट्रांसफर होकर आये झाँसी मण्डल के नवागंतुक डीआईजी के आगमन पर लुटेरों ने दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया। नन्दनपुरा निवासी मीरा पत्नी दीपक डीआरएम ऑफिस में कार्यरत है। रोजाना की भांति वह आज शाम अपनी ड्यूटी से घर जा रही थी। अभी नन्दनपुरा के पास पहुंची ही थी कि तभी अचानक काली पल्सर बाइक पर सवार दो युवक उनके गले से दो तोला की सोने की चैन को लूटकर भाग निकले। चैन स्नैचर भागने में सफल रहे। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचीं पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में लुटेरों की खोजबीन की लेकिन पुलिस के हाथ खाली रहे। चैन स्नैचिंग की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सीसीटीवी फुटेज तथा पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जब लुटेरों ने मण्डल के नवागंतुक डीआईजी के आगमन पर ही पूरे पुलिस प्रशासन को चुनोती दे दी है तो क्या पुलिस इन चैन स्नैचरों तक पहुंचने में सफल होती या फिर यह घटना भी पुरानी अन्य घटनाओं की तरह ठंडे बस्ते में डाल दी जायेगी।

neeraj sahu

 

Jhansidarshan.in