• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मारपीट, छेडछाड में सीओ नहीं कर अभियुक्तों पर कार्रवाई – रि0 उमाशंकर

मारपीट, छेडछाड में सीओ नहीं कर अभियुक्तों पर कार्रवाई – रि0 उमाशंकर
झांसी। थाना गुरसरांय में दर्ज छेडछाड मारपीट के मामले में सीओ विवेचक द्वारा कार्रवाही न किए जाने से महिला ने एसएसपी कार्यालय में आकर न्याय की फरियाद की है। श्रीमती सुमन पत्नी पवन अहिरवार निवासी फरीदा गुरसरांय ने शिकायत पत्र देकर आईजी कानपुर जोन एवं एसएसपी को देकर बताया है कि 28 मार्च 18 का 12 बजे दोपहर इलाज हेतु गुरसरांय आई थी कि तभी आशूतोष नायक निवासी नगरा,गुरसराय ने उसको बुरी नीयत से हाथ पकड कर जबदरदस्ती अपने साथ ले जाने लगा। उसके इंकार करने उसके साथ राजखान निवासी गुरसराय, ने उसके सीने पर कट्टा अडा दिया चिल्लाने पर उसको जाने से मारने की धमकी दी। जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। इस दौरान उन्होंने मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। विवेचन सीओ अवध नारायण गरौठा को जानकारी दी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 101,ः18 धारा 354, 504, 506, ता.हि. 3,1,द,3,1,ध अनुसूचित जाति के तहत मामला दर्ज किया था लेकिन सीओ ने जांच में अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

Jhansidarshan.in