• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

लो वोल्टेज से ग्रामीण व क्षेत्रवासी परेशान:रिपोर्ट-देवेश गुप्ता

लो वोल्टेज से ग्रामीण व क्षेत्रवासी परेशान

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

टहरौली:- भले ही सरकार ग्रामीण क्षेत्र में 20 घंटे एवं शहरी क्षेत्र में 22 घंटे बिजली देने का वादा कर रही है लेकिन कुछ जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से उनकी योजना पर पलीता लगाया जा रहा है हम बात कर रहे हैं टहरौली की जहां बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं तथा अगर बिजली आ भी जाती है तो उसका कोई उपयोग नहीं कर पाते हैं मानना है कि बिजली कटौती के साथ साथ इतना लो-वोल्टेज आता है कि कभी भी अंधेरे से उजाला भी नहीं होता इस कड़कड़ाती धूप में मासूम बच्चे, महिलाएं, छात्र-छात्राएं आदि कड़कड़ाती धूप एवं लपटौ रहने के लिए मजबूर है हलाकि अगर वोल्टेज की समस्या ना हो तो लोग अपने विद्युत उपकरण चला सके लेकिन लो वोल्टेज के कारण लोग अपने विद्युत उपकरण भी नहीं चला पाते हैंस वाल यह भी उठता है कि आखिर लो वोल्टेज की कमी क्यों सही नहीं की जाती ।

टहरौली से देवेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट

Jhansidarshan.in