ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झांसी) नुनार चौकरी क्रेशर से निकलकर मऊरानीपुर की तरफ जाने वाले ओवरलोड ट्रकों के द्वारा आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि इन ट्रकों पर ओवरलोड यानी ऊंचाई तक गट्टी व डस भरी रहती है जिस कारण कहीं कहीं पर ओवरलोड होने के कारण गिटी व डस ट्रक से गिरकर सड़क पर गिर जाती है जिससे दो पहिया वाहन चालकों को हमेशा फिसलने का डर बना रहता है विभागीय अधिकारियों से इस ओर ध्यान कराना आवश्यक है क्योंकि ओवरलोड ट्रक तेज गति से ट्रक में लदी ओवरलोड डस व गिटी की धूल उडाते जाते डस उडने से़ ट्रक के पीछे आ रहे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इन ओवरलोड ट्रकों से कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है आज रिंकू सेंगर के मकान के पास से जो ओवरलोड ट्रक निकलने से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे और नालियां टूट कर बिखर गई हैं जिनसे सड़क पर भारी मात्रा में पानी भरा रहता है ऐसे ओवरलोड ट्रकों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा ओवरलोड ट्रकों तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए।
रिपोर्ट- मुबीन खान