• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्री श्री 1008 श्री नौ कुंडीय श्री विष्णु महायज्ञ का कलश यात्रा के साथ भव्य शुभारंभ

ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

गरौठा (झाँसी) गरौठा के समीपवर्ती ग्राम रमपुरा में आज विशाल जल यात्रा के साथ श्री विष्णु महायज्ञ का शुभारंभ हो गया है इस मौके पर ग्राम के व आस-पास के क्षेत्रों के हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल रहे कथा व्यास पंडित श्री संदीप कुमार शास्त्री श्री वृंदावन धाम व यज्ञाचार्य पंडित श्री लक्ष्मी प्रसाद शास्त्री व यज्ञ यजमान श्रीमती रेखा देवी सुशील बाबू मिश्रा यज्ञयजमान होंगे आज कलश यात्रा में भारी संख्या में DJ घोड़ा हाथी भव्य कलश यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे श्री नौ नौ कुंडीय यज्ञ आज से प्रारंभ हो चुका है यज्ञ कमेटी में अनिल राजू गुप्ता प्रमोद विश्वकर्मा मुनमनु रावत मनोज रावत कपिल शर्मा बड़े भाई परिहार कल्लू माते प्रधान सभी ने कलश यात्रा के समापन पर कहा की श्री विष्णु महायज्ञ धूमधाम से संपन्न होगा ब सभी बड़ों के आशीर्वाद से भव्य रुप से सफल बनाएंगे।

रिपोर्ट- मुबीन खान

Jhansidarshan.in