ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
गरौठा (झाँसी) कोतवाली गरौठा में आज पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय की अध्यक्षता में कस्बा के संभ्रांत नागरिकों की बैठक संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र अधिकारी ने कहा कि रमजान का त्यौहार अमन-चैन का पैगाम लेकर आया है इसलिए इस त्यौहार को आपसी सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाएं सुरक्षा की दृष्टि से सावधान रहें जिससे कि अराजकतत्व अराजकता फैलाने में सफल न हो और अमन चैन बना रहे उन्होंने पानी बिजली की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए रखने के संबंधित विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिए व आवारा घूमने वाले सूअरों की लोगों द्वारा शिकायत करने पर उन्होंने कहा कि आवारा सूअरो पर लगाम लगाई जाएगी इस मौके पर कोतवाली निरीक्षक ने यह भी कहा कि रमजान के त्यौहार को आपसी प्रेम भाईचारा सौहार्द के साथ मनाएं इस अवसर पर जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी सुलेमान हकीम खान अयूब वकील जुनैद अहमद बाबूराईन इमाम बख्श सलीम मंसूरी पूर्व चेयरमैन चुन्ना खटीक अब्दुल बशीर राईन अजय गुप्ता सुरजन यदुवशी अजय गुप्ता बालादीन राठौर शशिकांत तिवारी इनके अलावा SI राम वकील सिंह SI तौफीक अहमद SI संतोष शुक्ला अजय वीर सिंह SI राजेश यादव दीवान भौडेलाल के अलावा समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्ट- मुबीन खान