समथर (झांसी):- कस्बा की थाना प्रांगण में आज समाधान दिवस में नायब तहसीलदार मोठ सुनील कुमार व थाना अध्यक्ष मनोज कुमार कुमार वर्मा के सानिध्य में समापन हुआ जिसमें राजस्व विभाग नगरपालिका पेयजल सिंचाई आदि की समस्याओ के प्रार्थना पत्र आए जिनका निराकरण किया गया!वही कृष्ण कुमार ने व नरेश पुत्र बहादुर राजपूत के द्वारा सार्वजनिक पानी खेतों वाली गूल दबंगो के द्वारा बंद करने का प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग की टीम के द्वारा नाप कर समस्या हल की गई हदबंदी वा सरकारी सेक्टर के लिए नाप के लिए 1 सप्ताह में पूर्ण करने का आश्वासन दिया इस अवसर पर कुंजीलाल राजपूत लेखपाल बनाया वीरेंद्र कुमार पटेल राजस्व निरीक्षक समथर क्षेत्र विजय राम पटेल लेखपाल दतावली कला अशोक कुमार गुप्ता लेखपाल का दिलीप कुमार लेखपाल बेलमा कला चंदन तिवारी लेखपाल बसु गई राजू सेन नगर पालिका परिषद उपस्थित रहे अंत में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने आभार व्यक्त किया
रिपोर्ट
यशपाल सिंह