गरौठा झांसी
प्रेमी के साथ भागी नाबालिग नवयुवती को पुलिस ने धर दबोचा प्रेमी फरार
ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेंद्र रायकवार
मामला थाना गरौठा का है सविता पुत्री रामदीन कोरी निपान तहसील गरौठा अपने प्रेमी के साथ 2 तारीख को 2018 को घर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी जिसकी सूचना उसके पिता द्वारा 4/5/2018 को कोतवाली गरौठा में दी थी आज 19 तारीख 2018 को गरौठा पुलिस ने मऊरानीपुर बस स्टैंड से घर से भागी हुई लड़की को बरामद कर लिया लेकिन प्रेमी पुलिस को देख कर भाग गया जिसकी सूचना कोतवाली गरौठा ने लडंकी के पिता को दी सूचना पाते ही लड़की का पिता तुरंत कोतवाली जा पहुंचा ब लड़की को भगाने वालों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करा दिया लड़की के पिता की तहरीर पर भूपेंद्र पाठक पुत्र भागचंद पाठक निबासी गुडा़ तहसील गरौठा ब गजेंद्र कोरी पुत्र देवकी कोरी निबासी गुडां व सतीश कोरी पुत्र खेमचंद कोरी निबासी निपान व महेंद्र पुत्र हरकिशुन कोरी निवासी निपान के खिलाफ तहरीर दी पीड़ित पिता की तहरीर पर कोतवाली गरौठा मैं चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 363 366 IPS के तहत मामला दर्ज कर लिया वही पकड़ी गई लड़की को डॉक्टरी परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया गया
गरौठा से मुबीन खान की रिपोर्ट,