ग्रामीण एडिटर ब्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
पूँछ (झाँसी) दुर्घटना को आमंत्रित देते खुले में गैस रिफिल करने वाले रिटेलर क़स्बा पूँछ में दो स्थानों पर खुले आम गैस की विक्री जोरो पर है इसके साथ ही आबादी व भीड़ भरे इलाके में गैस की रिफिलिंग की जाती है जिससे कभी भी कोई दुर्घटना घट सकती है वही गैस के लीक होने पर वातावरण में गैस की गंध फेल जाती है आस पास बने सार्वजनिक अस्पताल व अन्य दुकानों के बीच खुले आम हो रहे गेस के गोरख धंधे से लोगो को दिक्कत तो है ही साथ ही काफी जोखिम भरा भी है जहाँ गैस की एजेंसीयो में इतनी एहतियात वर्ती जाती है वही खुले आम हो रही बिक्री से विभाग विल्कुल वे परवाह बना हुआ है।
रिपोर्ट- दयाशंकर साहू