• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

छात्र संसद का शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न, रिपोर्ट- नेहा वर्मा

ग्रामीण एडिटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार

राठ (हमीरपुर) छात्र छात्राओं में राजनीतिक समझ विकसिक करने के उद्देश्य से राठ कस्बे के चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज में छात्र संसद का गठन हुआ। एक समारोह के दौरान उपजिलाधिकरी सुरेश कुमार मिश्रा ने छात्र संसद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एंव गोपनियता की शपथ दिलायी गयी।
छात्र संसद के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने कहा कि विद्यालय के वातावरण एंव वि़द्यार्थियों के अनुशासन को देखकर मन प्रफुल्लित हो गया। अनुशासन के महत्व को बताते हुए कहा कि अनुशासन का पालन करते हुए ही व्यक्ति जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। इससे पूर्व एसडीएम ने छात्र संसद के निर्वाचित प्रधानमंत्री दीपक सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इसके बाद अध्यक्ष सहित सभी विभागों के मंत्री सांसदों ने मुख्य अतिथि से शपथ ली। प्रधानाचार्य डॉ. सत्यनारायण सिंह परिहार ने मुख्य अतिथि सुरेश कुमार मिश्रा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्र संसद के माध्यम से जहां एक ओर विद्यार्थियों को राजनीति का सुचारू ज्ञान होता है, वहीं जिम्मेदारी आने से उनके अन्दर कर्तव्य बोध की भावना जाग्रत होती है।
रिपोर्ट- नेहा वर्मा

Jhansidarshan.in