ग्रामीण एडीटर व्यूरो धीरेन्द्र रायकवार
शराब के नशे में गालीगलौच करने का विरोध करना एक युवती को मंहगा पड़ गया। दबंग युवकों ने घर में घुस कर उसके साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ डाले। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी भाग निकले।
राठ कसबे के चरखारी रोड निवासी रिजवाना पत्नी हनीफ ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार दोपहर वह अपने घर के दरवाजे पर खड़ी थी। तभी मुहाल का ही जीतेन्द्र अपने एक साथी के साथ शराब के नशे में गालीगलौच करने लगा। आरोप है कि जब उसने गालियां देने का विरोध किया तो दोनों युवकों ने घर में घुस कर उसे जमकर मारा पीटा। इस मारपीट में उसके कपडे़ भी तारतार हो गये। नमाज पढ़ कर जब युवती का पति अपने घर पहुंचा तो लहुलुहान हालत में पत्नी को देख आरोपी के घर पहुंच कर उलाहना दिया। बताया कि उलाहना देने से आक्रोशित आरोपी व उसके परिजनों ने डण्डा लेकर उसे दौड़ा लिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की।