झाँसी। एसएसपी विनोद कुमार के निर्देशन में जनपद में अभियुक्तों तथा वारंटियों के विरुद्ध चल रहे गिरफ्तारी अभियान के अंतर्गत आज सदर थाना पुलिस ने तमंचा कारतूस सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सदर बाजार थाना प्रभारी लोकेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में आज सुबह सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में अपराधियों की धरपकड़ में लगे हुए थे कि इसी दौरान पुलिस बल ने खिरकपट्टी के पास से एक तमंचा तथा ज़िंदा कारतूस सहित एक युवक को दबोच लिया। पुलिस युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी। युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम विक्की वर्मा निवासी जामा मस्जिद भट्टागांव बताया है। पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ करने पर अभियुक्त विक्की ने कुछ संदिग्धों के नामों का खुलासा किया है। जिन्हें सदर थाना पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही हैं | सूत्रों के अनुसार अगर सदर थाना पुलिस उक्त संदिग्धों को पकड़ने में सफल होती है तो बहुत जल्द ही जनपद में एक बड़ा खुलासा होने की संभावना है | सदर थाना प्रभारी लोकेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि अभियुक्त विक्की के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की गयी है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू