• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पुलिस मुठभेड के दौरान शातिर बदमाश असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार:रिपोर्ट-=आयुष साहू

गुरसरांय/झाँसी | जनपद की गुरसरांय थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार की रात को गस्त के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया | पुलिस ने उसके पास से एक ज़िंदा कारतूस सहित देशी तमंचा बरामद किया है |
बृहस्पतिवार की रात गुरसरांय थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे अपने हमराही पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गस्त पर निकले हुए थे | इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा कारस देव मंदिर के पास एक शातिर द्वारा किसी घटना को अंजाम देने की सूचना मिली | सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर मंदिर के निकट खड़े दृगपाल सिंह परिहार उर्फ दरोगा निवासी ग्राम बंका पहाड़ी थाना गुरसरांय ने तमंचे से फायर करना शुरू कर दिया | पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए दृगपाल को दबोच लिया | उसके पास से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा व खोखा कारतूस बरामद हुआ है | गुरसरांय पुलिस द्वारा अभियुक्त दृगपाल के विरूद्ध 307 भा0द0वि0 पुलिस मुठभेड व 3/25 आम्र्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी। गुरसरांय थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे में बताया कि उक्त अपराधी के विरुद्ध पूर्व में भी एससी/एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in