• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संविधान निर्माता बाबा साहब ने देश को एकता के सूत्र में बांधा… दीपनारायण सिंह यादव

एरच (झांसी) नगर में आज हरवर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के प्रथम कानून मंत्री संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिन मनाया गया जिसमें नगर में एक भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया और बाबा साहब अमर रहें के नारे लगाये इस दौरान जुलूस पूरे नगर में घूमा जुलूस का शुभारम्भ अम्बेडकर धर्मशाला से किया गया इस दौरान लोगों के द्वारा फूलों की बारिश की गई इसके बाद अम्बेडकर धर्मशाला में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें बाबा साहब द्वारा देशहित में किये गये कार्यों को याद किया गया एवं उनके बताये मार्ग पर चलने की अपील की गई इस मौके पर पूर्व गरौठा विधायक श्री दीपनारायण सिंह यादव के द्वारा बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया एवं केक काटा गया उन्होने कहा बाबा साहब के द्वारा देश को एकता के सूत्र में बांधा गया है उन्होने बताया आज समाज में जाति बाद का जहर घोला जा रहा है जो देश के लिये घातक है उन्होने लोगों से शिक्षित होकर बाबा साहब के सपनो को पूरा करने की अपील की है।।ं
इस मौके पर पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने भी लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा बाबा साहब ने एक गरीब परिवार में जन्म लेकर देश और दुनिया में जो मिसाल कायम की है उसको भुलाया नही जा सकता है उन्होने कहा आज समय है की देश का दलित और पिछड़ा व अल्पसंख्यक बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर शिक्षा रूपी हथियार को पकड़े और देश में नफरत फेलाने बाली ताकतों को सबक सिखाये।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्री महेश यादव मुखिया, सपा नेता अमोल सिंह यादव, अकरम काजी, चन्दन सिंह यादव, बृजेष यादव, मेहरबान सिंह , हबीब खांन, रतन लाल मास्टर, दीपू सिंह, बाबूलाल कुशवाहा,खलील अहमद, राजा यादव, अल्लू खरे, प्रभात सिंह तोमर,गोविन्द सिंह , अच्छेलाल अहिरबार, सुमित चौधरी, जितेन्द्र चौधरी, जकीउद्दीन, बीर सिंह, जयप्रकाश , बसपा नगर अध्यक्ष मंगल सिंह प्रजापति, पूर्व पार्षद चन्द्रपाल सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, श्यामकांत सहाय, सूरज सिंह, मेवालाल, रामसजीवन श र्मा, छोटू, योगेन्द्र सिंह, करन सिंह, अयोध्या प्रसाद टेलर, राजकुमार,हाफिज आरिफ खां, आदि रहे।

रिपोर्टर – रमाकान्त सोनी एरच 

Edit- Dheerendrarayakwar

Jhansidarshan.in