• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

बबीना से 10 दिनो की दौड़ में निकले 3437 युवक:अंतिम दिन झांसी जिले के 350 युवकों ने निकाली दौड:रि.मनीष साहू

बबीना से 10 दिनो की दौड़ में निकले 3437 युवक:अंतिम दिन झांसी जिले के 350 युवकों ने निकाली दौड:रि.मनीष साहू

झाँसी l बबीना। सेना की भर्ती प्रक्रिया में होने वाली 10 दिन की दौड़ बुधवार को सुबह शांतिपूर्वक संपन्न हो गई है l
बुधवार को अंतिम दिन की दौड़ में झांसी जिले के 2100 युवकों ने दौड़ में भाग लिया जिसमें 350 युवा की दौड़ में सफल हो पाए ।
इस संपूर्ण सेना भर्ती की दौड प्रक्रिया में उत्तर प्रदेश के 6 जिलों की 26 तहसील के युवको ने भाग लिया था। इन 6 जिलों मे एटा, इटावा, ललितपुर, जालौन, मैनपुरी एवं झांसी शामिल थे।
बबीना की सेना भर्ती दौड़ के लिए आवेदन करने की अपेक्षा कम संख्या में ही युवक दौड़ में भाग लेने के लिए बबीना आए। 10 दिन की दौड़ के लिए 26 तहसीलों के 57369 युवकों ने आवेदन किया था जबकि सेना भर्ती में प्रवेश करने के लिए 32561 अभ्यर्थी ही मैदान में आए। जिनमें से पूर्व ऊंचाई की जांच में 6146 युवक मैदान से बाहर कर दिए गए एवं दौड़ प्रक्रिया के लिए फुटबॉल ग्राउंड में 26415 अभ्यर्थी शामिल हुए जिनमें से दौड़ में सफलता 3437 युवकों को मिली। दौड़ में सफल युवकों को अन्य शारीरिक जांच, नापतोल, दस्तावेजों की जांच एवं मेडिकल के लिए आगे भेजा गया।

हाट बाजार के व्यापारियों ने जताया रोष
सेना भर्ती में शामिल होने के लिए आए अभ्यर्थियों के लिए हाट बाजार में छावनी परिषद के द्वारा रुकने की व्यवस्था की गई थी इनकी सुविधाओं के लिए छावनी परिषद के द्वारा अस्थाई रूप से 30 दुकानें व्यापारियों को आवंटित की गई थी जिनसे से कहा गया था कि मेन रोड के फुटपाथ पर किसी तरह की दुकाने नहीं लगेंगी, जबकि ऐसा नहीं हुआ। इससे हाट बाजार की इन अस्थाई दुकानों को युवाओं की भीड़ का मुनाफा नहीं मिल सका। इस वजह से हाट बाजार की सभी अस्थाई दुकानों के व्यापारियों में रोष बना रहा ।
हाट बाजार के व्यापारी दीपक सिंह ने बताया कि उन्हें हाट बाजार में अस्थाई रूप से किराए पर दुकान इसी शर्त पर आवंटन की गई थी कि भर्ती के दौरान मेन रोड के फुटपाथ पर दुकान नहीं लगेंगी ।

बबीना में सेना भर्ती प्रक्रिया में दौड़ के बाद होने वाली सभी परीक्षाओं में सफल हो जाने पर अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए 29 जुलाई को आगरा के एकलव्य स्टेडियम में जाना पड़ेगा जिसे पास करने के बाद मूल रूप से कागजात की जांच कर सेना की ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा ।

Jhansidarshan.in